एसएसडीआई बिहार चैप्टर की ओर से निकाली गई रैली:साइकिल चला डॉक्टरों ने फिटनेस का दिया संदेश, जगाई अलख;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मेडिकल काॅलेज नाैलखा से शुक्रवार की सुबह साइकिल चलाकर शहर के डाॅक्टराें ने आम लाेगाें काे सेहत बनाने का संदेश दिया। एसएसडीआई बिहार चैप्टर की ओर से रैली निकाली गई। रैली तिलकामांझी, कचहरी चाैक हाेकर घूरनपीर बाबा हाेते हुए वापस मेडिकल काॅलेज में समाप्त हुई। इस दाैरान डाॅ. डीपी सिंह ने लाेगाें से अपील करते हुए कहा कि हर दिन अपने लिए 45 मिनट जरूर निकालें। ताकि मधुमेह जैसी बीमारी काे हाेने से पहले ही राेका जा सके।

यह बीमारी हाे भी जाए ताे इसे कंट्राेल करने के लिए हर हाल में आपकाे टहलना चाहिए। अपने माेटरसायकिल से माेटर हटा दें और साइकिल चलाएं। डाॅ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि आप लगातार 45 मिनट टहलें या साइकिल चलाएं। आपका शरीर गर्म हाेना चाहिए और पसीना निकल जाए ताे समझ लीजिए कि एक दिन के लिए आपका शरीर तैयार हाे गया है। इस दाैरान डाॅ. ओबेद अली, डाॅ. वर्षा सिन्हा, डाॅ. राजीव सिन्हा, डाॅ. आरपी जायसवाल, डाॅ. एके सिन्हा, डाॅ. मनीष कुमार, डाॅ. विनय झा, जीजाह हुसैन अंसारी समेत अन्य माैजूद रहे।