एसडीओ को दी गई आवंटन राशि:विक्रमशिला महोत्सव को 36 लाख मिले, ऑडिशन हुआ पूरा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कहलगांव के अंतीचक में हाेनेवाले दाे दिवसीय विक्रमशिला महाेत्सव के लिए पर्यटन निदेशालय की ओर से 36 लाख 30 हजार रुपए का आवंटन मिला है। इसे कहलगांव एसडीओ काे दे दिया गया है। स्टेज, दीर्घा, लाइट एंड साउंड की व्यवस्था, बेरिकेडिंग, आमंत्रण कार्ड, कलाकाराें का चयन, प्रचार-प्रसार और अन्य कामाें पर राशि खर्च की जा सकेगी। महाेत्सव 18 और 19 मार्च काे हाेगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जाेर-शाेर से तैयारी चल रही है। महाेत्सव में स्टाॅल लगाने के लिए साेमवार काे डीडीसी काे बैठक करनी थी।

लेकिन वीडियाे कांफ्रेंसिंग की वजह से बैठक स्थगित की दी गई। उधर, कहलगांव में महोत्सव को लेकर स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन सोमवार को पूरा हाे गया। जिलेभर के 126 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक समिति कलाकारों की फाइनल लिस्ट मंगलवार को जारी करेगी। कलाकारों को फोन पर भी जानकारी दी जाएगी। स्कूली बच्चों के बीच बीआरसी लेवल पर मेंहदी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता कराने का निर्देश बीईओ को दिया गया है।