ओलपुरा में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ।

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

महाशिवरात्रि के अवसर पर ओलपुरा में दो दिवसीय मेला और 41 वां दंगल कुश्ती प्रारम्भ हुआ।महादेव कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस दंगल कुश्ती में बिहार के अलावा विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।दंगल के पहले दिन 15जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई।दंगल में प्रथम पुरस्कार 11हजार, द्वितीय पुरस्कार 75000 और तीसरा पुरस्कार 5000का रखा गया है। बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस दंगल का आनन्द लिया।रात्रि में नाटक का मंचन का भी कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।