खरीक प्रखंड के कोसी पार लोकमानपुर में नदी किनारे बने स्थित गाइड बांध से होकर बिजली गई है। जिस पोल होकर 11 हजार की तार गुजरी है । वह पोल कटाव के मुहाने पर आ चुका है । जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समस्या के कारण शुक्रवार की दोपहर से ही बिजली कंपनी द्वारा 12-14 हजार की आबादी वाले पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। जिस कारण पूरे गांव अंधेरे की चपेट में आ गया और बाढ़ एवं बरसात का मौसम होने के कारण बरसाती कीड़े-मकोड़े एवं सांप-बिच्छु के भय से लोग भयभीत है। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है। अगर शीघ्र फ्लड फायटिंग का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो शीघ्र ही सभी बिजली के खंभे नदी में समा जाएगा और पूरे गांव बिजली की लंबी समस्या से जूझने को मजबूर हो जाएगी। इसलिए हमलोग संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से शीघ्र इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग करते हैं।
कटाव की जद में बिजली के खंभे, लोकमानपुर की आपूर्ति हुई ठप;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]