कमिश्नर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित:ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 22 हजार आवेदन पेंडिंग, डीसीएलआर अभियान चलाकर निपटाएं;

कमिश्नर दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित कामाें की समीक्षा बैठक हुई। इस दाैरान बताया गया कि भागलपुर जिला में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 3 लाख 29 हजार 879 आवेदन आए। इनमें तीन लाख 7 हजार 346 आवेदनाें का निपटारा किया गया। इनमें 22 हजार 533 मामले पेंडिंग हैं। जबकि बांका जिला में दाखिल-खारिज के 225999 में 218898 आवेदनाें का निपटाराें किया गया है। 63 दिन से अधिक समय से पेंडिंग ऑनलाइन दाखिल-खारिज के आवेदनाें में सबाैर में 381, जगदीशपुर में 275, पीरपैंती में 240, सन्हाैला में 236, सुल्तानगंज में 201 और कहलगांव अंचल में 167 मामले पेंडिंग हैं।

इस पर कमिश्नर ने डीसीएलआर काे विशेष अभियान चलाकर पेंडिंग मामले का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। बैठक में भू-लगान की वसूली के मामले में भागलपुर और बांका जिला में क्रमश: 28.84 फीसदी और 27.85 प्रतिशत वसूली की गई है। जिन अंचलाें में भू-लगान की वसूली का प्रतिशत कम है, उन अंचलाें काे वसूली की गति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। सैराताें की बंदाेबस्ती की प्रक्रिया समय पर शुरू करने काे कहा गया। भागलपुर और बांका में जमाबंदी का लगान अपडेशन क्रमश: 8.68 प्रतिशत और 7.52 प्रतिशत पेंडिंग है। दाेनाें जिलाें के डीएम काे जमाबंदी लगान अपडेशन के पेंडिंग मामलाें काे जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।

जमाबंदी लगान अपडेशन के पेंडिंग मामलाें काे निपटाने का आदेश

परिमार्जन पाेर्टल पर अस्वीकृत आवेदन की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश

परिमार्जन पाेर्टल पर भागलपुर जिला में शाहकुंड अंचल में 1110, सन्हाैला में 828 और पीरपैंती अंचल में 753 आवेदनाें काे अस्वीकृत किया गया है। बांका जिला के तहत धाेरैया अंचल में 3077, कटाेरिया में 2983, शंभुगंज अंचल में 1871 आवेदनाें काे अस्वीकृत किया गया है। अस्वीकृति की गुणवत्ता की जांच करने काे कहा गया। भागलपुर जिला में पेंडिंग आवेदनाें का प्रतिशत 0.68 है। जबकि बांका जिला में सिर्फ 0.20 प्रतिशत आवेदन पेंडिंग है।

ऑनलाइन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के आवेदनाें में भागलपुर जिला में 72 मामले पेंडिंग हैं। जबकि बांका जिला में शत प्रतिशत आवेदनाें का निपटारा किया गया है। अतिक्रमण में भागलपुर व बांका जिला के तहत क्रमश: 71 और 11 मामले पेंडिंग हैं। अभियान बसेरा के तहत भागलपुर जिला के सुल्तानगंज में 16, गाेपालपुर में 14, पीरपैंती में 8 मामले पेंडिंग है। जबकि बांका में एक भी मामला पेंडिंग नहीं है। विशेष रुचि लेकर काम काे पूरा करने काे कहा गया।

37 डीडीओ ने नहीं भेजी सेवांत लाभ की रिपाेर्ट, मार्च का वेतन रुकेगा

बैठक में मापी से संबंधित आवेदन के तहत भागलपुर जिला में 190 आवेदन पेंडिंग है। इसे जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया। एडीएम, डीसीएलआर काे अपने कार्यालयाें में लगातार निरीक्षण करने और सुधार करने का निर्देश दिया गया। सेवांत लाभ में भागलपुर में 7 और बांका में 63 मामले पेंडिंग है।

इसे निपटाने के निर्देश दिए गए और इसकी समीक्षा हर माह कमिश्नर के सचिव दाेनाें जिला के स्थापना शाखा के उप समाहर्ता काे बुलाकर करेंगे। भागलपुर में 37 निकासी व व्ययन पदाधिकारी ने सेवांत लाभ की रिपाेर्ट नहीं भेजी है। इस पर डीएम काे उनलाेगाें से स्पष्टीकरण पूछने और रिपाेर्ट उपलब्ध कराने के बाद ही मार्च का वेतन निकासी का निर्देश दिया गया। बैठक में भागलपुर व बांका के डीएम, एडीएम माैजूद रहे।

84 नए पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल चयनित

कमिश्नर दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास याेजना ग्रामीण, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली, पंचायत सरकार भवन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन याेजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना समेत कई याेजनाओं की समीक्षा की गई। मनरेगा याेजना की समीक्षा में पाया गया कि मानव दिवस सृजन का प्रतिशत भागलपुर जिला में पिछली बैठक के 100.34 प्रतिशत से घटकर 91.92 प्रतिशत और बांका में 97.47 प्रतिशत से घटकर 85.58 प्रतिशत हाे गया। इस दाैरान बताया गया कि विभाग की ओर से तय लक्ष्य में वृद्धि किए जाने के कारण सृजित मानव दिवस के प्रतिशत में कमी आई है।

दाेनाें जिला के डीएम काे प्रखंड स्तर पर समीक्षा करते हुए 80 प्रतिशत से कम मानव दिवस सृजन वाले प्रखंडाें का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस दाैरान आधार सीडिंग का प्रतिशत भागलपुर में 65.6 प्रतिशत से बढ़कर 98.5 प्रतिशत और बांका में 67.99 से बढ़कर 98.42 प्रतिशत हाे गया। साथ ही आधार आधारित भुगतान में भी भागलपुर जिला के तहत 11.38 प्रतिशत से बढ़कर 69.08 प्रतिशत और बांका में 13.06 प्रतिशत से बढ़कर 99.90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास याेजना ग्रामीण ग्रामीण की समीक्षा के दाैरान पाया गया कि भागलपुर जिला के तहत विभाग की ओर से तय टारगेट 71482 में 68045 पूरा हाे गया है। बांका में 102320 टारगेट में 99741 पूरा हाे गया है। इसकी समीक्षा में पाया गया कि पिछली बैठक की तुलना में पूर्ण आवासाें की संख्या में भागलपुर में 3088 और बांका में 968 की वृद्धि हुई है। भागलपुर जिला में पिछली बैठक के बाद से 84 नए पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल का चयन किया गया। इसमें 25 स्थलाें पर भवन बन रहा है।