शहर में मंगलवार से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी। जाम से निजात दिलाने को कई महत्वपूर्ण रूट पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया जाएगा। हालांकि मंगलवार से इसकी शुरुआत सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू कर ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने मैप तैयार किया है। वरीय अधिकारियों की बैठक के पास ट्रैफिक डीएसपी को जाम से निजात दिलाने के उपाय करने को कहा गया था। इसे लेकर तैयार किए गए मैप के अनुसार ही ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो, इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। खास बात यह है कि खलीफाबाग चौक से वेरायटी चौक होते हुए स्टेशन तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
पहले सैंडिस के चारो तरफ ही लागू होगी व्यवस्था, बाद में अन्य जगहों पर;
ट्रैफिक की नई व्यवस्था सबसे पहले सैंडिस कम्पाउंड के चारो तरफ ही लागू की जाएगी। यानी तिलकामांझी से कचहरी चौक और तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक तक ही इसे लागू कर देखा जाएगा। इसके सफल रहने पर अन्य जगहों पर भी उसे लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर टेम्पो और टोटो एसोसिएशन के लोगों से भी संपर्क किया है। फिलहाल टेम्पो, ई-रिक्शा समेत हर तरह तीन और चार पहिया वाहनों पर इसका ट्रायल किया जाएगा। सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर भी इसे लागू किया जाएगा। ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था का ट्रायल कर यह देखा जाएगा कि यह कितना कारगर है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से निश्चित ही शहर में जाम से निजात मिलेगा।
इन रूट पर रहेगा वन-वे, एक ही तरफ से होगा आना-जाना
– तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा चौक नहीं जा सकेंगे
– तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक जाने की होगी अनुमति
– कचहरी चौक से घूरनपीर बाबा चौक होते हुए तिलकामांझी जा सकेंगे
– तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा, कचहरी और आदमपुर नहीं जा सकेंगे
– स्टेशन चौक से तातारपुर जा सकेंगे, तातारपुर से स्टेशन नहीं आ सकेंगे
इन जगहों पर ट्रैफिक टू-वे ही रहेगी
– इशाकचक चौक से तीन नंबर गुमटी और त्रिमूर्ति चौक तक
– घूरनपीर बाबा से आदमपुर, मानिक सरकार और दीपनगर से आगे
– घंटाघर से पटल बाबू रोड, डिक्सन मोड़ और गुड़हट्टा चौक तक
– उर्दू बाजार से विवि रोड, जीरोमाइल से तिलकामांझी
– तिलकामांझी से बरारी रोड और हटिया रोड भी
बॉक्स
नई व्यवस्था से इस तरह की परेशानी का करना होगा सामना
– तिलकामांझी से आमदपुर, मानिक सरकार और नया बाजार जाने वालों को परेशानी
– तिलकामांझी से कचहरी और घूरनपीर बाबा चौक होकर आदमपुर जाना होगा
– तिलकामांझी से एसएम कॉलेज जाने वाली छात्राओं को कचहरी होकर जाना होगा
– घंटाघर से पुलिसलाइन जाने वालों को घूरनपीरबाबा और तिलकामांझी होकर जाना होगा
– मेडिकल कॉलेज के छात्रों को आदमपुर जाना हो तो घूरनपीरबाबा, कचहरी चौक होते हुए जाना होगा
– सदर अस्पताल से तिलकामांझी जाने वालों को घूरनपीर बाबा चौक होते हुए जाना होगा
– पहले से व्यस्त कचहरी और घूरनपीर बाबा चौक पर ट्रैफिक का लोड बढ़ने से समस्या होगी