कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के भंडार में 157 प्रकार की दवा उपलब्ध;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में इस साल जिला से कुल 165 प्रकार की दवा दी गयी। जिसमें ओपीडी 65, आईपीडी 65 व सर्जिकल शामिल है। सर्जिकल के लिए 3 महीने की दवा एक साथ दे दी जाती है। बहुत जरूरी पड़ने पर ही बाहर से दवा की खरीद की जाती है। अस्पताल के भंडार में 157 प्रकार की दवा रहती है। दवा वितरण की समुचित व्यवस्था है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास ने बताया कि डॉक्टर के पर्चा लिखे दवा का वितरण होता है। इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज होता है। मरीजों का अस्पताल में इसका रिकॉर्ड उपलब्ध होता है। किस डॉक्टर ने कब कौन सी दवा चलायी। दवा वितरण के लिए अलग से व्यवस्था है। दवा वितरण काउंटर से होता है, जो भंडार पाल की निगरानी में रहता है। दवा एक्सपायर्ड होने पर उसका लेखा-जोखा होता है।