कहलगांव पड़ाव संघ की 110 वीं कांवर यात्रा बुधवार शाम 6 बजे बासुकीनाथ धाम के लिए धूमधाम से निकली। कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर तीन हजार शिव भक्त यात्रा में शामिल हुए। कांवर यात्रा में करीब आधा दर्जन डीजे और पड़ाव संघ की यात्रा में शामिल नामचीन कलाकारों के द्वारा गाए गए भजनों पर सांसद अजय मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, पूर्व विधायक पीरपैंती अमन कुमार समेत सैकड़ों शिव भक्त भजनों पर झूमते शिव भक्तों का उत्साहवर्धन करते रहे।
किला दुर्गा स्थान से लेकर पुरानी बाजार, स्टेशन चौक, बस स्टैंड तक कांवर यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान कांवरियों पर फूल बरसाई जाती रही। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि कांवर यात्रा में पांच हजार शिव भक्तों की व्यवस्था की गई है। कांवर यात्रा में 51 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र था। जिस पर समुद्र मंथन का दृश्य अंकित किया गया है। इसे 26 बम एक साथ कंधे पर लेकर चल रहे है। कांवर यात्रा में सुरजीत अलबेला, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका राज, रानी कौर, मुकुल आनंद आदि गायकों द्वारा पूरे रास्ते भजन, संकीर्तन किया जा रहा है। बुधवार की रात्रि घोघा में सांसद अजय मंडल के द्वारा कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की गई। 21 जुलाई को दिन में सन्हौला में विधायक पवन यादव के द्वारा कांवरियों का सेवा की जाएगी। वहीं पड़ाव संघ का धोरैया, बौंसी समेत सात जगहों पर पड़ाव के बाद 25 जुलाई को बासुकीनाथ पहुंच जल अर्पण करेगी।