Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कहलगांव प्रखंड के अनादीपुर गांव के पास निर्मित बहुद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना से मंगलवार को तीसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। कहलगांव और पीरपैंती के आर्सेनिक प्रभावित 141 गांवों के करीब 60 हजार घरों के तीन लाख लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि पीएचईडी के अधीन पेयजल संचालित कर रही जेएमसी कंपनी द्वारा बकाया भुगतान की मांग को लेकर जलापूर्ति बाधित कर दी गई। पीएचईडी के कनीय अभियंता जय कुमार जय ने बताया कि कंपनी को पत्राचार के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जलापूर्ति शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है। जलापूर्ति नहीं करने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ इकरारनामा के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।