कहलगांव में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वूद्धि के कारण चेतावनी लेवल से 09 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर मैं प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गुरुवार सुबह 6 बजे तक 30.18 मीटर पर जा पहुंचा था । जो वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर है जो खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार देर रात 10:00 बजे तक 35 सेंटीमीटर बढ़त होने की संभावना व्यक्त की गई है।
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कहलगांव प्रखंड के गंगा के किनारे निचले इलाके में लगी खड़ी फसल डूबने लगी है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी, भैना नदी से पानी उवटकर मैदानी क्षेत्र के निचले भाग ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी, भोलसर, कुशहा , अठगामा, आदि बहियार के निचले इलाकों में लगी खड़ी फसल में पानी घुसने लगी है। वहीं कहलगांव से बटेश्वर और तोफिल,अंठावन में कटाव कृषि योग्य भूमि कटाव की भेंट चढ़ रही है |