कहलगांव में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा के जलस्तर में 12 घंटे में एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ रविवार सुबह 8 बजे तक 30.50 मीटर पर जा पहुंचा था। जो वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर है और खतरे के निशान से 59 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कहलगांव, बटेश्वर और तोफिल अंठावन में कटाव का दौर भी जारी है। तोफिल अंठावन में कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपिन पासवान, किसान अनिल कुमार, संजय मंडल आदि ने बताया कि प्रतिदिन कमोवेश कटाव जारी है। दर्जनों किसानों के कई एकड़ भू भाग प्रति दिन गंगा नदी में समा रही है।
वहीं गंगा की सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी और भैना नदी से पानी उबटकर ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी, भोलसर, पक्कीसराय, कुलकुलिया, अमापुर आदि गांव के बहियार में पानी फैल गया है। खेतों में लगी खड़ी फसल डूबने लगी है। खेतों में खड़ी फसल को किसान काटकर मवेशी को खिलाने को मजबूर हैं।