गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार की सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31.59 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। सोमवार रात 10:00 बजे तक 31.73 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के द्वारा मंगलवार की रात्रि 10:00 बजे तक गंगा का जलस्तर 31.82 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। कहलगांव में गंगा का डेंजर लेवल 31.09 मीटर है ।
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सहायक नदियां कोवा नाला, भैना और गेरुआ नदी उफान पर है। ओगरी, महेशामुंडा, सर्वदीपुर, भोलसर, एकचारी, आमापुर, पकड़तल्ला, तोफिल, अंठावन आदि गांवों के बहियार बाढ़ के पानी से भर चुका है । इन क्षेत्रों के निचले इलाकों के घरों में पानी का प्रवेश करने लगा है और गांव तथा घर जाने वाले मार्ग पानी चढ़ने से अवरुद्ध होने लगा है।