गंगा समग्र कहलगांव खंड के बैनर तले गुरु पूर्णिमा के मौके चारों धाम घाट में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा समग्र के कहलगांव खंड संयोजक संतोष झा ने बताया कि मौके पर आटा से बना दीपक गंगा में प्रवाहित की गई । दीपदान के बाद मां गंगा कीभजनों की प्रस्तुति के साथ महाआरती उतारी की गई । गुरुओं का अभिनंदन भी किया गया। मौके पर अनुभव कुमार चौधरी, आशीष कुमार, डॉ विप्लव चौधरी,अंचल पाण्डेय, पुरातन सिन्हा, बबीता झा, संगीता झा सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे।
वहीं गुरु पूर्णिमा पर कहलगांव और बटेश्वर के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया। इस अवसर पर बटेश्वर के नागा बाबा मंदिर, कहलगांव गंगा के मध्य तीनपहाड़ी स्थित शांति बाबा पहाड़ पर भक्तों का भीड़ लगा रहा। धार्मिक अनुष्ठान भी हुए।