कहलगांव में ग्रामीण और शहरी जलापूर्ति बाधित;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

 अनादिपुर और कलगीगंज के बीच में पाइप फटने की वजह से बहुउदेशीय ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना और शहर की  कुलकुलिया पंप हाउस के पास राइजिंग पाइप फटने की वजह से शहर  सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है।

बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना करीब तीन सौ करोड़ की लागत से निर्मित बहुउदेशीय ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 36 पंचायत के 141 गांव में 58 हजार 600 घरों में बुधवार को तीसरे दिन जलापूर्ति बाधित रही। जलाापूर्ति बाधित रहने की वजह से दोनों प्रखंडों के लोग को आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।

 वहीं  कुलकुलिया पंप हाउस के समीप राइजिंग पाइप फटने की वजह से मरम्मती को लेकर बुधवार को शहरी जलापूर्ति बाधित रही। जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से शहर के 70 प्रतिशत आबादी को पेयजल आपूर्ति न होने के कारण लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा और बोतलबंद पानी पर निर्भर होना पड़ा। बुधवार को कुल कुलिया पंप हाउस के सटे फटे पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई। कर्मियों द्वारा मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी गई है।

 इस संदर्भ में पीएचईडी के  कनीय अभियंता  जय कुमार जय ने बताया कि  दोनों जगहों पर मरम्मत के लिए कार्य शुरू कर दिए गए हैं।