शारदा पाठशाला के खेल मैदान में नवभारत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को किशनदासपुर पंचायत और महेशराम पीरपैंती की टीमों के बीच खेला गया। किशनदासपुर को 4 विकेट से हराकर महेशराम पीरपैंती की टीम टूर्नामेंट की विजेता बनी।
किशनदासपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19वें ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने महेशराम की टीम ने 128 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 19 में ओवर में ही प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब महेश राम के खिलाड़ी अप्पू को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार महेशराम के खिलाड़ी मलय को ही दिया गया।
अंपायरिंग की भूमिका में बादशाह खान और साहिल सिंह थे। मैच रेफरी बेदी थे। कमेंट्री कन्हैया कुमार और रियन आर्य ने की। विजेता और उपविजेता टीम को शिल्ड विधायक पवन कुमार यादव, बासुकीनाथ यादव, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, नीरज कुमार मंडल, अरविंद सिंह, नीरज साह,सचिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।