शहर से हर दिन निकलने वाला ढाई साै से तीन साै टन कूड़े का निस्तारण अब एजेंसी करेगी। इसके लिए साेमवार काे निगम के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ मिश्रा के साथ पांच सदस्यीय टीम ने कनकैथी स्थित डंपिंग ग्राउंड का जायजा लिया। करीब छह घंटे तक नाेएडा की एजेंसी इकाे स्टेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की टीम के साथ वहां माैजूद कूड़े का आकलन मशीन से किया गया। जिसमें आकलन के हिसाब से उस कूड़े के निस्तारण का कंपनी काे भुगतान किया जाएगा।
वहां माैजूद कूड़े काे पहले अलग-अलग किया जाएगा, जिसमें प्लास्टिक कचरा अलग हाेगा और गीला अलग रहेगा, जबकि सूखा कचरा पूरी तरह से अलग किया जाएगा। मंगलवार काे भी कूड़े का आकलन का कार्य जारी रहेगा। यह टीम दिन में 11 बजे से लेकर शाम 5.30 तक रही। टीम में स्वच्छता प्रभारी अजय शर्मा, इंजीनियर ज्याेति यादव, भंडारपाल पुर्णेंदु झा व अन्य शामिल रहे।