भागलपुर, वरीय संवाददाता। मधुबनी के डीएओ को स्थानीय एसडीओ द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में कृषि पदाधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। राज्यव्यापी आंदोलन के दूसरे दिन भी कृषि संवर्ग के पदाधिकारियों ने एसडीओ को निलंबित कर वहां से हटाने की मांग की। तिलकामांझी स्थित कृषि भवन परिसर में बुधवार को राज्य स्तरीय बिहार कृषि सेवा संघ के आह्वान पर आहूत प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (शष्य) अरुण कुमार ने की।
संयुक्त निदेशक ने कहा कि जब तक मधुबनी एसडीओ के खिलाफ सरकार कोई ठोस अनुशासनिक कार्रवाई नहीं करती है। तबतक यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदेशन जारी रहेगा। आंदोलन में बिहार में पदस्थ कृषि विभाग के सभी कोटियों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। धरना कार्यक्रम में डीएओ अनिल कुमार यादव, सहायक निदेशक (उद्यान), सहायक निदेशक (भूमि संरक्षण), सहायक निदेशक (रसायन), सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण), सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर के कृषि पदाधिकारी भी शामिल रहे।