पहला खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल लीग एवं रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 23 अक्टूबर तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें वही खिलाड़ी भाग लेंगे जो अपने-अपने जोन में गोल्ड या सिल्वर मेडल जीते हैं। इसमें भागलपुर से भी एक खिलाड़ी नजराना नाज भी शामिल होंगी।
चारों जोन को मिलाकर 8 खिलाड़ी एवं नेशनल मैच में टॉप 8 पोजीशन पर रहने वाले यानी कुल एक कटेगरी में 16 खिलाड़ी भाग लेंगे और अपना दांव आजमाएंगे। ईस्ट जोन लीग मैच में 11 राज्यों के महिला खिलाड़ी ने भाग लिया था। इसमें बिहार टीम की ओर से 12 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। भागलपुर जिले की नजराना नाज ने कैडेट कटेगरी प्लस 70 किलोभार में एवं जूनियर कटेगरी प्लस 78 किलो वर्गभार में गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया था। पूरे बिहार से सिर्फ भागलपुर जिले की नजराना नाज जो चुनिहारी टोला स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ स्नेक फिस्ट मार्शल आर्ट भागलपुर में जूडो का अभ्यास करती हैं, का चयन पहला खेलो इंडिया जुडो वूमेन लीग एवं नेशनल रैंकिंग में हुआ है। बुधवार वह को दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस खुशी के मौके पर बिहार राज्य जूडो संघ के महासचिव रामउदय सिंह, पटना जूडो के सचिव विजय लाल यादव, सीनियर खिलाड़ी मो. उमैर आलम, भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, भागलपुर जिला जूडो के महासचिव रोहित खेतान, कोषाध्यक्ष विकास कुमार बाजोरिया एवं अन्य लोगों ने अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी भागलपुर जिला जूडो संघ के महासचिव रोहित खेतान ने दिया।