विश्विद्यालय स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से खिलाड़ी पहुंची थीं। यहां वॉलीबॉल में चार बिहपुर विजेता रहा और जगदीशपुर उपविजेता रहा। इसमें बिहपुर 2-0 से विजेता रहा। इसके अलावा सबौर और कहलगांव की टीम ने भाग लिया था। कबड्डी में 16 टीम थी। जिसमें पीरपैंती विजेता और बिहपुर की टीम उपविजेता रही। खो-खो में नाथनगर विजेता और जगदीशपुर की टीम उपविजेता रही। इसमें आठ टीम ने भाग लिया था। एथलेटिक्स के विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिताएं हुईं। किलकारी के परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता हुई। जिसमें 30 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें आठ वर्ग में प्रतियोगिता हुई। सभी खेल की विजेता और उपविजेताओं को डीडीसी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।
हालांकि तेज धूप होने के कारण खिलाड़ियों ने कहा कि खेल सुबह से ही शुरू कराया जाना चाहिए था। जिसे देर से शुरू कराया गया। इसके कारण धूप में काफी परेशानी हुई। खेल सीनियर डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र कुमार की देखरेख में हुआ। इस दौरान विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी थे। जिसमें नीलकमल राय, अजय राय, नसर आलम, जितेन्द्र मणि राकेश, नीलेश कुमार, कुमार हीरा थे।