गंगा के जलस्तर वार्निंग लेवल से 30 सेंटीमीटर ऊपर;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है ।  केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा दो  सेंटीमीटर की बढ़त से सोमवार  सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 30.39 मीटर पर जा पहुंचा था। जो वार्निंग लेवल से 30 सेंटीमीटर ऊपर  है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है।  सोमवार रात 10:00 बजे तक 30.55 मीटर पर पहुंचने की आशंका जाहिर की गई है। कहलगांव में गंगा का वार्निंग लेवल 30.09 मीटर है तो डेंजर लेवल 31.09 है।

 गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कहलगांव प्रखंड के गंगा के किनारे निचले इलाके में लगी परवल मक्का और अन्य सब्जी की फसलें दोबारा पानी बढ़ने से डूबने लगी हैं। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी, भैना नदी उफनाने लगी है। सहायक नदियों कि पानी बढ़ने से ओगरी, महेशामुंडा, एकचारी, भोलसर, घोघा, पन्नूचक, फुलकिया, अठगामा, कुशाहा आदि बहियार में पानी फैलने लगा है। खेतों में लगी खड़ी फसलें डूबने लगी है।