श्रावणी मेला को लेकर बुधवार को गंगा किनारे लगाए गए चौकी और झोपड़ी को हटाने का कार्य सीओ शंभू शरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, बजरा टीम ने प्रारंभ किया। अतिक्रमण हटाने का सिलसिला प्रारंभ होते ही दुकानदार अपनी अपनी चौकी-झोपड़ी हटाने में लग गए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के आगे दुकान, चौकी नहीं लगाने का निर्देश दिया था। जिसका पालन बुधवार को अधिकारियों ने कराया।
गंगा घाट पर एसडीआरएफ की तैनाती
सुल्तानगंज। गंगा घाट पर लोगों को डूबने से बचाने के लिए बैरिकेडिंग कराई गई है। इसके अलावा सीओ शंभू शरण राय ने दोनों घाट पर दो-दो एसडीआरएफ जवान लाइफ जैकेट के साथ तैनात किए जाने का निर्देश एसडीआरएफ इंस्पेक्टर को दिया है। ऐसा किए जाने से डूबने की घटना में कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।