गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का पानी गंगा के सटे प्रखंडों के गांवों में फैलने लगा है। सुल्तानगंज, नाथनगर, भागलपुर सदर, सबौर व कहलगांव के अलावा नवगछिया के बिहपुर, खरीक, रंगरा व इस्माईलपुर प्रखंड क्षेत्र से बाढ़ प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थान को जाने लगे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने संबंधित सीओ को तटबंधों और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तानगंज में गंगा का विकराल रूप दिखा रहा है। मात्र 24 घंटे के अंदर दोनों जगहों पर 41 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, राघोपुर में 75 सेमी और इस्माईलपुर बिंदटोली के पास 60 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। भागलपुर में लाल निशान से मात्र 28 सेमी नीचे गंगा बह रही है। इसके जलस्तर में मंगलवार सुबह तक 14 सेमी की वृद्धि की संभावना बतायी गई है।