केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 7 जून के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में पंडाल निर्माण शुरू हो गया है। करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था पंडाल में की गई है। समाज सुधार यात्रा के तहत 22 फरवरी को भागलपुर आए सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के हिसाब से गडकरी के कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन परियोजना के शुभारंभ के लिए 7 जून को गडकरी भागलपुर आएंगे। आयोजन और सभा को लेकर होने वाले खर्च का जिम्मा सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दिया गया है।
हवाई अड्डा मैदान के उत्तरी क्षेत्र में होगी सभा
गडकरी की सभा हवाई अड्डा मैदान के उत्तरी क्षेत्र में होगी। कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों के मौजूद रहने की संभावना को देखते हुए विशाल पंडाल आदि का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हैलीपेड और रनवे से सभा स्थल आने के लिए कनेक्टिंग एप्रोच रोड का निर्माण एक माह पहले ही हो गया था। अब सिर्फ टूटी चारदीवारी की मरम्मती की जानी है। एनएचएआई ने भवन निर्माण विभाग और नगर निगम से मदद मांगी है। सभा स्थल के पास मंत्री व मोर्थ के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए वॉशरूम आदि का निर्माण करने को कहा गया है। जबकि निगम सभा में शामिल होने के लिए आए लोगों के लिए मोबाइल टॉयलेट व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करेगा। सभास्थल तक आने के लिए तीन स्तरीय जांच की व्यवस्था होगी। उसी के मुताबिक बैरिकेडिंग की जाएगी।