भागलपुर। सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा की गयी। प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नियमित टीकाकरण की अद्यतन स्थिति व इससे जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रसव पूर्व जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं की हर हाल में एचआईवी जांच करने का निर्देश जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों को दिया गया। इसके अलावा हेल्थ इंडिकेटर जैसे कि एंबुलेंस सेवा, दवा आदि की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए देखा गया कि किन अस्पतालों में आउटडोर पेंशेंट कम आ रहे हैं और कहां पर ज्यादा हैं। जहां के आउटडोर में मरीज कम मिले, उसका कारण पूछा गया। बैठक में जाना गया कि किस अस्पताल के ओपीडी में कितने मरीज औसतन इलाज के लिए आ रहे हैं। ओपीडी में मरीजों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं और एनआरसी सेंटर में किस प्रखंड से कुपोषित बच्चे नहीं भेजे जा रहे हैं या फिर कम भेजे जा रहे हैं। बैठक में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अंश मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के प्रभारी एसएमओ डॉ. सुबहान अली, यूनिसेफ भागलपुर के एसएमसी अमित कुमार, यूएनडीपी के संदीप कुमार व जननी सुरक्षा योजना के प्रभारी अमित कुमार आदि की मौजूदगी रही।
गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच पर दिया गया जोर;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]