गोपालपुर : प्रखंड मुख्यालय पर बाढ़ का खतरा, पुलिया से रिसाव शुरू;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के साथ प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ब्रह्मोत्तर धार में गंगा व कोसी नदी का पानी भारी मात्रा में आने से महंत स्थान के समीप पुल के नीचे से पुलिया से पानी का रिसाव होने से हड़कम्प मंच गया है। डीएम ने संसद अजय मंडल के अनुशंसा पर पुलिया से पानी प्रखंड मुख्यालय के तरफ ना आए इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया को पुलिया के मुंह को बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा समय पर कार्य नहीं करने के कारण वहां पर रिसाव शुरू हो गया। जिसको लेकर के खुद सांसद अजय मंडल के द्वारा बुधवार को डीएम से संपर्क कर तत्काल वहां पर जल संसाधन विभाग के अभियंता को भेजकर रिसाव को रुकवाया गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि पानी का रिसाव की सूचना वरीय पदाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दिया गया था। हम लोग उसे तत्काल बंद करा दिए हैं। आगे वह जो भी जरूरत होगा उसे रिसाव को और रोका जाएगा।