घंटों बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी:बरारी फीडर की लाइन का इंसुलेटर पंक्चर, 9 घंटे बिजली रही बाधित;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बरारी फीडर से जुड़े एक लाख आबादी को मंगलवार को बिजली संकट का समाना करना पड़ा। दरअसल, बरारी फीडर का इंसुलेटर पंक्चर हो गया था। जिसे ठीक करने के लिए बिना सूचना के 9 घंटे बिजली बंद कर दी गई। इससे बरारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जीरोमाइल, ज्योति विहार कॉलोनी, मीराचक, कछुआ मोड़, इंडस्ट्रियल इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को दैनिक काम करने में परेशानी हुई। कई इलाकों में पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे से 10 बजे तक इंसुलेटर बदलने के लिए फीडर बंद रखा गया। इसके बाद मेंटेनेंस की वजह से 3 बजे तक फीडर बंद रखा गया।

भीखनपुर, बरहपुरा इलाके की रात्रि सेवा बंद रहने से बढ़ी परेशानी
भीखनपुर, बरहपुरा इलाके में रहने वाले उपभोक्ता पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं। दरअसल, उनकी परेशानी की वजह यह है कि साउथ सेक्शन में रात्रि सेवा बंद कर दी गई है, जिससे लाइन में खराबी आने से उपभोक्ता को सुबह तक का इंतजार कारण पड़ता है। फ्यूज कॉल सेंटर पर कॉल करने के बाद शिकायत तो दर्ज कर ली जाती है, पर सुबह के शिफ्ट में लाइनमैन भेज कर लाइन ठीक कराया जाता है। तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि रात्रि सेवा बंद नहीं होनी चाहिए। अगर बंद है तो इसके कारण का पता करते है। उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।