Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चन्द्रलोक कॉलोनी बागबाड़ी में स्थानीय लोगों ने रविवार को बैठक की। इस बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलोनी में जलजमाव, सड़क, नाला और जलापूर्ति की समस्या को लेकर मुखिया, विधायक और डीडीसी को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि जलजमाव के कारण घरों में बोरिंग से दूषित पानी आ रहा है। इससे कई तरह की बीमारी का खतरा हो गया है। इसलिए इस कॉलोनी में जलमीनार से जलापूर्ति करने का अनुरोध किया जाएगा। बैठक में देवेन्द्र प्रसाद सिंह, सुजीत झा, सुभाष यादव, मनीष सिंह, नीलेश नारायण, नवीन कुमार मिश्रा, सन्नी कुमार, जवाहर प्रसाद, गुलशन आदि मौजूद थे।