पूर्व रेलवे का मालदा डिवीजन ने अमृत योजना के लिए 15 स्टेशनों का प्रस्ताव भेजा था। इनमें 10 स्टेशनों की मंजूरी मिली है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कैशिक मित्रा के अनुसार अब इस योजना के तहत चयनित स्टेशनों मास्टर प्लान तैयार कर क्रियान्वयन किया जायेगा। इसके तहत यात्री के सभी सुविधाओं एक छत के नीचे लाने की योजना है। रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में बदलने के लिए मास्टर प्लान तैयार होगा।
इसके तहत स्टेशनों तक पहुंच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट व एस्केलेटर, सफाई, मुफ्त वाई-फाई, कियोस्क व स्टॉल आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी। बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एक्जीक्यूटिव लाउंज, व्यापारिक बैठकों के लिए बैंक्वेट हॉल, लैंडस्केपिंग आदि को भी मास्टर प्लान में शामिल किया जायेगा। रेलवे बोर्ड के द्वारा पूर्व रेलवे के 60 स्टेशनों को अमृता भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए अंतिम रूप से चयन हुआ है।
इन 10 स्टेशनों का होगा विकास : जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैंती, सबौर, बांका, मुंगेर, शिवनारायणपुर, गोड्डा और सिमुलतला।