सीटीएस रोड स्थित भोली महाराज ठाकुरबाड़ी में ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया। विधिवत उद्घाटन चैम्बर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, अंकेक्षक डा. पंकज टंडन, नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन, मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक सह समाजसेवी संजय अग्रवाल, पप्पू बुधिया, सुनील बुधिया, अश्विनी खठोर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में एक से 12 वार्ड तक के तहसीलदार मौजूद थे। जिनके द्वारा 500 लोगों से करीब तीन लाख होल्डिंग टैक्स काटा गया।
चैम्बर पीआरओ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 से संध्या दोपहर तीन बजे तक शिविर लगाया जाएगा। जिसमें वार्ड एक से 12 तक के वासियों का होल्डिंग टैक्स काटा जाएगा। चैम्बर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि आगे भी चैम्बर इस तरह के शिविरों का आयोजन कराता रहेगा, जिसमें मुख्य रूप से अंचल, माप तौल आदि रहेंगे। चैम्बर उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने खेद जताते हुए बताया कि उपरोक्त शिविर में ट्रेड लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण कराने का भी कार्य सम्मिलित रूप से होना था, पर किसी कारणवश यह संभव नहीं हो सका। मौके पर कार्यक्रम संयोजक सह मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा के अध्यक्ष पंकज जैन, पीयूष जैन, चैंबर महासचिव पुनीत चौधरी, अजित जैन, विनोद अग्रवाल, सचिव सुरेश मोहता, अनिल खेतान, कोषाध्यक्ष संजय जैन, सुमित जैन, मनोज चौधरी आदि मौजूद थे।