छह माह में स्मार्ट सिटी की 12 योजनाओं को पूरा करने की चुनौती;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। अगले छह माह में स्मार्ट सिटी की 12 योजनाओं को पूरा कराने की चुनौती है। क्योंकि 30 जून 2023 को स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि समाप्त हो जाएगी। दो दिन पहले नगर आयुक्त ने सभी योजनाओं की समीक्षा की थी और सभी इंजीनियर को निर्देश दिया था कि सभी योजनाओं को फिनिशिंग टच दिया जाय। लिहाजा अगले छह माह में स्मार्ट सिटी की योजनाओं की रफ्तार बढ़ानी होगी, वरना अब तक की जो स्थिति है उसके अनुसार सभी योजनाओं पर काम करा पाना मुश्किल लग रहा है।

स्मार्ट सिटी की अब तक चार योजनाएं पूरी हो गई और एक योजना पर काम समाप्ति की ओर है। जो योजनाएं पूरी हुई हैं उनमें सरफेस पार्किंग, नाइट शेल्टर, सोलर पैनल और हाईमास्ट लाइट की योजना है। सैंडिस कंपाउंड सौंदर्यीकरण के अधिकांश कंपोनेंट पर काम पूरा हो गया है, सिर्फ स्वीमिंग पूल का काम चल रहा है, जो अगले एक-डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा। हालांकि इस बीच सैंडिस में तैयार अन्य सुविधाओं के संचालन के लिए एजेंसी भी तय कर ली गई है। बावजूद अभी स्मार्ट सिटी की कई योजनाएं हैं जिसपर काम पूरा करना चुनौती है।