जिले के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को कोरोना का टीका लगाने के लिए अब स्कूलों में ही कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रतिरक्षण विभाग ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूलों में कैंप रोजाना नहीं बल्कि हरेक गुरुवार को लगाया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किन स्कूलों में और किस तारीख को कोरोना टीकाकरण शिविर लगना है, इस बाबत रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उन्हीं के अनुसार, स्कूलों में कोरोना टीकाकरण शिविर लगना तय होगा। उनके द्वारा शिड्यूल जारी करते हुए टीम को भेजकर छात्रों को कोरोना का टीका लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा अगर कोई निजी स्कूल अपने परिसर में टीकाकरण शिविर लगवाना चाहता है तो उसे आवेदन करना होगा। वहां भी टीकाकरण शिविर लगवा दिया जाएगा।
छात्रों को टीका लगाने को अब स्कूलों में लगेगा शिविर;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]