तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारी प्रबंधन विभाग के सेमेस्टर थर्ड (2018-20) के करीब दर्जनभर छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति से मिलने पहुंचे। छात्रों ने बताया कि उन्हें पीजी सेमेस्टर थर्ड में प्रमोटेड कर दिया गया था लेकिन सेमेस्टर फोर में उन्हें सेमिनार, असाइनमेंट, सर्वेक्षण का विषय एवं इंटरनल परीक्षा से वंचित कर दिया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि इसके अभाव में उन्हें सेमेस्टर चार का परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जाएगा।
छात्रों ने बताया कि प्रमोटेड लगे छात्रों का सेमेस्टर 2 का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों में से विवेक कुमार, सविता कुमारी, जूही कुमारी, प्रियंका, ब्यूटी, वंदना, नुसरत, निर्मल एवं अन्य शामिल थे। छात्रों ने कहा कि विभागाध्यक्ष के पास जब आवेदन दिया तो उन्होंने कहा कि कुलपति या प्रतिकुलपति से लिखवा कर लाओ। वहीं छात्रों ने कहा कि जब प्रतिकुलपति से मिलने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया है। इधर प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को बुलाकर मामले की जानकारी ली। साथ ही विभागाध्यक्ष को भी जरूरी निर्देश दिए गए।