जगदीशपुर: पंस की बैठक में उठा सुखाड़ का मुद्दा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में वुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रमुख रजनो कुमारी ने की। बैठक में मनरेगा, कृषि, नल जल, बाल विकास, आपूर्ति, शिक्षा विभाग पर बहस हुई। वहीं बैठक में सुखाड़ अनुदान में अनियमितता को लेकर सबसे अधिक महौल गरम रहा।

खिरीबांध पंचायत के मुखिया अजय राय और पुरैनी दक्षिणी के मुखिया मो. शहबाज ने आरोप लगाया कि सुखाड़ अनुदान की राशि गलत तरीके से दिया गया। प्राइवेट ऑपरेटर और अंचल के कुछ कर्मियों के मिलीभगत से उन लोगों को पैसा भेजा गया जिसने कमीशन दिया। जबकि पंचायत और वार्ड सदस्य के माध्यम से जिसका सूची दिया गया उसको अनुदान की राशि नहीं दी गई। आरोप लगाया कि कार्यालय में बिचौलिये हावी हैं। सन्हौली पंचायत के मुखिया मरगुब ने कुछ अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बकाये बिजली के नाम पर प्रताड़ित किये जाने का मामला उठाया। बैठक में बीडीओ रघुनंदन आनंद, मुखिया मुकेश कुमार मंडल, अर्चना कुमारी, चांद आलम उर्फ मानू, अनिरूद्ध महतो, पंसस जयंत कुमार भूषण, सेनापति राय, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।