भागलपुर,। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को 32 डॉक्टर मिले। सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. अंशुल अग्रवाल के जारी अधिसूचना के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पांच विभागों में 15 ट्यूटर तो मायागंज अस्पताल के छह विभागों में 17 सीनियर रेजीडेंट की तैनाती की गयी है। सभी डॉक्टरों को तीन साल के लिए तैनात किया गया है व हर हाल में 21 जनवरी तक अपने-अपने विभागों में योगदान देना होगा। योगदान नहीं करने पर चयन निरस्त हो जाएगा।
रेडियोलॉजी विभाग को मिले तीन सीनियर रेजीडेंट
एनस्थेसिया में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. अनिल कुमार, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. चंद्रभूषण कुमार, डॉ. प्रेम अंजान, डॉ. राकेश कुमार, इएनटी में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. गुलिस्तां बानो, डॉ. जीशान अहमद, मेडिसिन विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. रूपेश कुमार रॉय, डॉ. श्याम किशोर, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. मो. कमाल शबा, मनोरोग विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट, डॉ. रोहित रंजन, रेडियोलॉजी विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. स्वयंभू शुभम, डॉ. रमन कुमार, डॉ. मुजफ्फर दानिश, त्वचा एवं रति रोग विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. मोनी सिंह की तैनाती की गयी है।
पैथोलॉजी विभाग को पांच ट्यूटर मिले
बॉयो केमेस्ट्री में बतौर ट्यूटर डॉ. प्रशांत, डॉ. नवीन कुमार रॉय, डॉ. ओमप्रकाश श्योरां, डॉ. मो. अफरोज आलम, माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग में बतौर ट्यूटर डॉ. कौशल किशोर गुप्ता, डॉ. अमित आर्या, डॉ. लिशा झा, पीएमआर विभाग में बतौर ट्यूटर डॉ. सुशांत किशोर, पैथोलॉजी विभाग में बतौर ट्यूटर डॉ. दीप्ति अनु, डॉ. श्रुतिका श्रीवास्तव, डॉ. शशांक सिंह, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. विकास कुमार, फिजियोलॉजी विभाग में बतौर ट्यूटर डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. बिनय कुमार की तैनाती की गयी है।