Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। आगामी 22 जनवरी को भागलपुर शहर में जन वितरण दुकानदारों का प्रांतीय सम्मेलन होगा। इसमें सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। यह निर्णय मंगलवार को स्टेशन चौक स्थित (दल्लू बाबू) एक धर्मशाला में भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन उर्फ रंजन यादव ने की। बैठक में जनवितरण दुकानदारों की समस्याओं पर विचार किया गया। प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, महामंत्री वरुण कुमार सिंह के साथ प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सहित जिला के लगभग 1400 जविप्र विक्रेता भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह वरीय उपाध्यक्ष शशिधर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे।