Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिले के कबाड़ हो चुके 18 एंबुलेंस की जगह पर नये एंबुलेंस मिले तो कबाड़ एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग अब नीलाम करने जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि नियमानुसार, डेढ़ लाख किमी चल चुकी एंबुलेंस कबाड़ की श्रेणी में आ जाती है। ऐसे में जिले के 18 कबाड़ एंबुलेंस की सूची राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को भेज दी गई है। इस सूची में कबाड़ एंबुलेंस की मौजूदा स्थिति व संबंधित संचालित प्रखंड का नाम दर्ज है। अब पटना स्तर से इन एंबुलेंस की नीलामी की तारीख, जगह आदि तय की जाएगी।