टीएनबी कॉलेज में सोमवार को डिबेटिंग (वाद-विवाद) सोसायटी कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बायोटेक विभाग का शुरू वाला कमरा डिबेटिंग सोसायटी का कमरा होगा। तीन श्रेणी में एकेडमिक डिबेट कराया जाएगा। प्रथम श्रेणी में मार्च-अप्रैल मई में होगा जिसके लिए प्रमाण पत्र 31 मई को दिया जाएगा। दूसरे श्रेणी का आयोजन जुलाई-अगस्त- सितंबर हेतु 2 अक्टूबर को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा नवंबर- दिसंबर एवं जनवरी में होने वाले तीसरे श्रेणी के लिए 12 फरवरी 2023 को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
डॉ. गरिमा त्रिपाठी विभिन्न विभागों यथा भौतिकी, रसायन एवं बायोटेक से टाइअप करेंगी। इसमें डॉ. अमोद कुमार, डॉ. रिचा राय एवं डॉ. राकेश कुमार पांडेय सहयोग करेंगे। डॉ. रवि शंकर कुमार चौधरी इतिहास और गणित विभाग से टाइअप करेंगे। डॉ. समीउद्दीन खलीक संस्कृत, आईआरपीएम, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल विभाग एवं अन्य विभागों के साथ टाईअप करेंगे। डॉ. नवीन कुमार मनोविज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान के साथ टाईअप करेंगे।