तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) को अगले माह नया कुलपति मिल सकता है। स्क्रूटनी के बाद अब इंटरेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंटरेक्शन में शामिल होने वाले दावेदारों को ईमेल आ चुका है। वे अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इस बार 64 से अधिक उम्र वाले को इंटरेक्शन में शामिल नहीं करने की सूचना है। वहीं एक दावेदार ने बताया कि उन्हें सात मई को होने वाले इंटरेक्शन में शामिल होने के लिए राजभवन से ईमेल प्राप्त हो चुका है। इधर इंटरेक्शन के ईमेल आने की सूचना पर टीएमबीयू में खुशी की लहर दिखी। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नए कुलपति का इंतजार कर रहे है।
कई विवि के कुलपति व प्राध्यापक शामिल:इंटरेक्शन में टीएमबीयू सहित बिहार और यूपी के कई विवि के पूर्व प्रभारी कुलपति सहित प्राध्यापकों को ईमेल और कॉल आया है। इसके अलावा कुछ कॉलेज के प्राचार्य, डीन, प्रतिकुलपति भी दावेदारी में शामिल हैं। वहीं ईमेल आने के साथ ही टीएमबीयू को लेकर जानकारी इकट्ठा करने में जुट गए हैं। जानकारी हो कि राजभवन में स्क्रूटनी नौ अप्रैल को हुई थी। बहाली के लिए नवंबर में ही राजभवन ने आवेदन लिया था। प्रो. नीलिमा गुप्ता के पिछले साल सितंबर में दूसरे विवि चले जाने के बाद से टीएमबीयू में नियमित कुलपति का पद खाली था। बीआरए विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय को टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति बनाए गए है। वे भी नियमित नहीं आ रहे हैं।