तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) आज अपना 63वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर हम आपको टीएमबीयू से पढ़े 63 ऐसी महान हस्तियों से परिचय करवा रहे हैं, जो देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। किसी ने राजनीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठा बनाई तो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं।
पांच तो सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री ही हैं। भोला पासवान शास्त्री, जगन्नाथ मिश्र, भागवत झा आजाद, चन्द्रशेखर सिंह और दारोगा राय बिहार की राजनीति के शिखर तक पहुंचे। इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पूर्व अध्यक्ष राधाकांत यादव, आरबीआई के पूर्व गवर्नर लेफ्टनेंट गवर्नर लक्ष्मीकांत झा, शेखपुरा डीएम सावन कुमार, आईबी के आईजी मनोज लाल, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव जितेन्द्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवचन्द्र झा, पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह, पूर्व सांसद प्रो. रामजी सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र, पूर्व राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल सिंह, सांसद निशकांत दुबे, सांसद व पूर्व आईएएस अपराजिता सारंगी, मंत्री जयंत राज कुशवाहा, सीपीएम नेता सत्यनारायण सिंह, विधायक अजीत शर्मा, विधायक ललित नारायण मंडल, पूर्व सांसद सुबोध राय, पूर्व विधायक दिलीप कुमार सिन्हा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति तपन सांडिल्प, पूर्व प्रभारी कुलपति कृष्ण सहाय बिग्रामी, पूर्व कुलपति डा. एके राय, पूर्व प्रभारी कुलपति क्षेमेन्द्र सिंह, पूर्व प्रभारी कुलपति एनके वर्मा, कुलपति फारूक अली, प्रतिकुलपति डा. पवन पोद्दार, पूर्व कुलपति एनके यादव इन्दु, पूर्व प्रभारी कुलपति एलसी साहा, पूर्व प्रभारी कुलपति केन्द्रीय विवि डा. यूपी सिन्हा, पूर्व प्रभारी कुलपति डा. उग्रमोहन झा, पूर्व प्रतिकुलपति डा. सीपी सिंह, पूर्व प्रतिकुलपति मगध विवि डॉ. वीएन सिंह, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. हेमंत सिन्हा, डॉ. रविकांत मिश्रा, डॉ. सोमेन चटर्जी, डॉ. आरपी जायसवाल, डॉ. कपिलदेव प्रसाद, डा. विजय कुमार, डा. मणिभूषण, डा. अर्चना झा, डा. चांद, डा. संजय कुमार निराला, डा. कौशल किशोर प्रसाद, डा. राजीव रंजन (4-एफआरसीएच), डा. कोंजिक (एम्स), डा. रमन (एमस), डा. रीता सिंह (सीएमसी वेल्लोर), डा. राजेश महाजन (न्यूरो सर्जन), डा. गणेश शरीन (लंदन), डा. चन्द्रलेखा (लंदन), अलीगंढ़ विवि के जूलोली के विभागाध्यक्ष डा. अफजाल, अंतर्राष्ट्रीय मॉल्युकिलर शोधकर्ता विजय कुमार, आईबी में आईजी हरिनाथ मिश्र,