बीसीए के प्रमाेटेड छात्राें ने छठे सेमेस्टर की परीक्षा का फाॅर्म भरने की अनुमति लेने के लिए साेमवार काे टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन पर धरना दिया। छात्र पिछले हफ्ते भी इसी मांग को लेकर पहुंचे थे। तब वीसी के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डाॅ. आंनंद कुमार झा ने छात्राें काे परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति देने से मना कर दिया था।
छात्राें का कहना है कि बीसीए का सत्र लेट है। वे 2019-22 सत्र के छात्र हैं। अब तक यह काेर्स पूरा नहीं हुआ है। विवि प्रशासन मनमर्जी कर रहा है। सेमेस्टर एक से चार तक में कुछ छात्र-छात्राएं प्रमोटेड हैं। लेट सत्र हाेने के कारण उन्हें परीक्षा का फाॅर्म भरने दिया जाए। परीक्षा नियंत्रक ने फिर कहा कि वीसी ने नियम सेपरीक्षा लेने का निर्देश दिया है।
एमएड की परीक्षा के लिए डीएसडब्ल्यू से मिले छात्र
एमएड के सत्र 2021-23 के छात्र सेमेस्टर टू की परीक्षा लेने की मांग करने साेमवार काे टीएमबीयू पहुंचे। छात्राें ने डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र से बताया कि उनकी परीक्षा नहीं ली गई है। फॉर्म फरवरी में ही भरवाया गया था। डीएसडब्ल्यू ने परीक्षा नियंत्रक से बात कर कहा कि परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।