विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को सैंडिस कंपाउंड में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वारा जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह ने की। इसी मौके पर विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ अनिरुद्ध कुमार, मैम सीता, एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट मनोज कुमार, डॉ एनके सिन्हा, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ चंदन कुमार, डॉ हिमांशु शेखर आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच स्वयंसेवकों ने अपनी विभिन्न गतिविधियों (पोस्टर, स्लोगन, कविता, भाषण, नुकड़ नाटक, नृत्य एवं संगीत) के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम किया। साथ ही स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच पर्यावरण से जुड़े कई वैज्ञानिक तथ्यों को रखा एवं प्लास्टिक जैसे कचरों से निवारण पाने का सही तरीका बताया।