टीएमबीयू पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण विवि के पिछले हिस्से में पश्चिमी ओर से पानी आने लगा है। सीनेट हॉल के पीछे खेत और कच्ची सड़क तक पानी पहुंच गया है। विवि के पीछे बने पीएनए साइंस कॉलेज और सिटी कॉलेज पर भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पिछले साल और उससे पहले भी प्रशासनिक भवन कैंपस में बाढ़ आती रही है। इस बार विवि ने भैरवा तालाब से निकली मट्टिी से कैंपस के गड्ढों और निचले हिस्से को भरवाया है। इसके बावजूद कई ऐसी जगहें हैं जहां गंगा का जलस्तर और बढ़ने पर पानी प्रवेश कर जाएगा। स्थिति को देखते हुए प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार ने कहा है कि पीएनए साइंस कॉलेज में पानी प्रवेश करेगा तो वहां स्नातक की परीक्षा के लिए बनाया गया केन्द्र दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
टीएमबीयू पर फिर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]