टूर्नामेंट:मारवाड़ी काॅलेज इंटर क्रिकेट के फाइनल में, टीएनबी से आज होगा खिताबी मुकाबला;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

महादेव सिंह कॉलेज की मेजबानी और टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे टीएमबीयू के इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मारवाड़ी काॅलेज ने मलय राज के अाॅलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीबी काॅलेज काे एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। सेामवार काे हुए मैच में मारवाड़ी काॅलेज ने जीबी काॅलेज काे 149 रनाें के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला मंगलवार काे चिर प्रतिद्वंद्वी टीएनबी काॅलेज से हाेगा। जीबी काॅलेज से हुए मैच में मारवाड़ी काॅलेज हर क्षेत्र में बीस साबित हुई। टाॅस जीतकर मारवाड़ी काॅलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और बल्लेबाजाें ने इस निर्णय काे सही साबित करते हुए टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्काेर 326 खड़ा कर दिया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर खेलने में छह विकेट खोए। विष्णु कुमार ने 60, विकास ने 58, मलय राज ने 50 और अनुभव सिंह ने 50 रनों की पारी खेली। जीबी कॉलेज के धीरज व सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट लिए।

मारवाड़ी काॅलेज के हरफनमौला है मलय
मारवाड़ी काॅलेज के मलय राज ने हरफनमाैला प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और जीबी काॅलेज के पांच विकेट गिराए। जीबी काॅलेज के लिए बल्लेबाजी में सिर्फ अनुराग ने संघर्ष दिखाया और 71 रन बनाए। लेकिन दूसरे बल्लेबाजाें से सहयाेग नहीं मिला और टीम 35 ओवर में 177 रन ही बना सकी। मैच में अंपायरिंग अभय कुमार व राजेश मंडल ने की।