ट्रिपल आईटी और सिंगापुर की एडु क्लास के बीच नये कोर्स के लिये एमओयू;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दो नये डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को लेकर शुक्रवार को ट्रिपल आईटी, भागलपुर और सिंगापुर की एडु क्लास के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ और इसे डिजिटली आदान-प्रदान किया गया। ट्रिपल आईटी में शुरू होने वाले दो कोर्स में डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट शामिल हैं। दोनों कोर्स अगले साल शुरू होंगे।

समझौते के दौरान ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे, एडु क्लास के सीईओ लेसली, एडु क्लास के भारतीय पार्टनर यांगपू के समीर खारकटनिस, महेश कुमार, पैक्सटन, संदीप राज, ट्रिपल आर्ईटी के कुलसचिव डॉ. गौरव कुमार व डॉ. धीरज सिन्हा शामिल हुए। दोनों कोर्स दो साल की अवधि के होंगे और ऑनलाइन मोड में होंगे। पहले सेमेस्टर में सिर्फ कोर्स वर्क होगा और शेष तीन सेमेस्टर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंटर्नशिप पर आधारित होंगे। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को 30 हजार प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को कम से कम तीन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर जॉब का मौका मिलेगा। समझौते के तहत ट्रिपल आईटी और एडुक्लास लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार करेंगे। दक्षतापूर्ण लेक्चर उपलब्ध कराएंगे। प्रोग्राम मैनेजमेंट व प्रत्येक कोर्स के मेंटर उपलब्ध कराएंगे। प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच यह समझौता छात्रों के लिए कॅरियर की नई राह खोलेगा, जिससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जॉब के अवसर बढ़ेंगे।