तिरंगा यात्रा निकालकर दिया हम एक हैं का संदेश;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

देश की शान है तिरंगा। तिरंगा हर किसी के विचार व धर्म को एक साथ लेकर चलता है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को शहर में दिखा, जहां हर मजहब के लोग एक साथ तिरंगा लेकर कदम-से-कदम मिला रहे थे। तिरंगा यात्रा को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। हर कोई 75 मीटर के तिरंगा संग सेल्फी लेते दिख रहे थे।

दरअसल, अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा आयोजन समिति की ओर से रविवार को जिला स्कूल से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह तिरंगा यात्रा खलीफाबाग, वेरायटी चौक, स्टेशन चौक, लोहिया पुल, पटल बाबू, घंटाघर होते हुए वापस जिला स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पूर्व रैली का शुभारंभ एमएलसी एनके यादव, खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम, राजीवकांत मिश्रा, गुरुद्वारा कमेटी के जसपाल सिंह व कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार ने किया। तिरंगा यात्रा के दौरान मंच संचालन राकेश रंजन केशरी ने की।