गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही प्रखंड के बिरबन्ना पंचायत की तौफिल और अंठावन गांव समेत विभिन्न जगहों पर पिछले पांच दिनों से कटाव जारी है। तोफिल गांव से सटे उत्तर दिशा की ओर हो रहे कटाव से गांव के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों को घर कटने के साथ विस्थापित होने का भय सता रहा है।
वहीं पश्चिम दिशा तोफिल और अंठावन गांव के बीच कटाव की वजह से लंबे क्षेत्र में कृषि योग्य जमीन गंगा के गर्भ में विलीन होती जा रही है। मोटे आकलन के मुताबिक अंठावन दियारा बिंद टोली के पास सुरेश साह, सिकंदर महतो, सुभाष गुप्ता, अनिरुद्ध साह, मन्नी पासवान, धन्नी पासवान समेत अन्य ग्रामीणों का करीब दो बीघा जमीन मंगलवार को कटाव की भेंट चढ़ गया। वहीं बटेश्वर स्थान से टपुआ गांव तक कमोबेश कटाव का दौर जारी है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि तोफिल के ग्रामीणों को अब गांव के कटाव का भय सताने लगा है। पूर्व में किये गये कटाव निरोधी कार्य को गांवों तक ही सीमित रखा गया था। गांव से पहले तोफिल गांव के उत्तर दिशा में हो रहे कटाव से गांव पर खतरा बढ़ गया है। वहीं अंठावन दियारा में कृषि योग्य जमीन के कटने से किसान चिंतित हो उठे हैं तथा रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है।