द्वितीय राज्य स्तरीय थांग टा प्रतियोगिता लखीसराय के खेल भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के 35 खिलाड़ी भाग लेंगे। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एन्सी जोसफ ने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता में सब जूनियर और जूनियर ग्रुप में एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के 35 खिलाड़ी भाग लेने के लिए लखीसराय जाएंगे। यह टीम भागलपुर जिला की तरफ से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें कि बालक वर्ग में अंश झा, अंकित, आदित्य, तनुश्री, ओम, सत्यम, शिव राज, श्रेयांश, बमबम, आयुष, आदित्य, इशू शुक्ला, आयुष, हर्षित, अक्षित, अधिज्ञान, प्रज्ञान, प्रियांशु राज, परिज्वल, आकाश और बालिका वर्ग में अनुराधा, जागृति,दृष्टि, अवनी, स्वरा, मौसम प्रिय, दीप्ति प्रिय, तेजस्विनी, महिका, श्रेया कुजूर, अदिति, आस्था ज्योतिर्मयी, अंतरा, रीतिका, आकांक्षा विद्यालय की ओर से इन खिलाड़ियों के साथ इनके कोच विकास कुमार झा जाएंगे और टीम मैनेजर के रूप में रश्मि आनंद जाएंगी।
थांग टा प्रतियोगिता में भाग लेंगे संत जोसेफ स्कूल के 35 खिलाड़ी;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]