नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद दक्षिणी क्षेत्र में नाला उड़ाही की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को नगर निगम के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा ने मिरजानहाट, शीतला स्थान चौक आदि जगहों पर जाकर नाला उड़ाही के काम को देखा। एक दिन पहले नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर दक्षिणी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे और कई जगहों पर नाले का गाद सड़क किनारे ही पड़ा हुआ पाया था। इस बारे में सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा को निर्देश दिया गया था कि उड़ाही के बाद गाद के उठाव का काम भी जल्द कराएं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को सहायक अभियंता भी पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि संवेदक से कहा गया है कि उड़ाही से निकले गाद की जल्द से जल्द उठाव कराएं ताकि बारिश होने के बाद आवागमन में समस्या न हो। इन इलाकों में सड़क पर गाद रखे होने की वजह से कूड़े का उठाव भी नहीं हो रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉम्पैक्टर गाड़ी नियमित नहीं आती है। इधर सिटी मैनेजर ने बताया कि गुरुवार को भी बायपास से कूड़े का उठाव जारी है। यहां से उठाये जा रहे कूड़े को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि बायपास पर कूड़ा जमा होने की शिकायत एनएच के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से की थी। इसके बाद नगर निगम की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बायपास पर डंप कूड़े को हटाने का निर्देश दिया था। एक दिन पहले नगर आयुक्त ने भी बायपास का निरीक्षण किया था।