दरियापुर में बुनकरों की आमदनी बढ़ाने का काम होगा : डीएम;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दरियापुर में बुनकरों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। इसमें आने वाली हर अड़चन को दूर किया जाएगा। कलस्टर के विकास के लिए काम तेज किया जाएगा। पूंजी और मार्केट को लेकर हर परेशानी को दूर किया जाएगा। ये बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहीं। जिलाधिकारी ने बुधवार की रात को दरियापुर में बुनकरों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और इसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बुनकरों से सूत कताई से लेकर कपड़ा तैयार करने और उसके लिए मार्केटिंग की जानकारी ली। बुनकरों ने बताया कि उनके द्वारा कोकुन करोबारी से लिया जाता है और सूत कताई कर कपड़ा तैयार किया जाता है और उसे कारोबारी को दे दिया जाता है। इसमें उन्हें मजदूरी मिल जाती है। उनके पास यदि पूंजी उपलब्ध रहे और तैयार कपड़ों के लिए मार्केट रहे, तो अधिक फायदा होगा। इसपर उन्होंने कहा कि पूंजी और मार्केट के लिए हर कदम उठाया जाएगा। इससे पहली बिहार बुनकर समिति के पूर्व सदस्य अलीम अंसारी ने डीएम से मांग की कि बुनकरों को पूंजी उपलब्ध कराने और मार्केट की व्यवस्था की जाय। ताकि इनकी आमदनी बढ़ सके। बुनकरों को मनरेगा से जोड़ा जाय। कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई जाय। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के जीएम संजय कुमार वर्मा, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ नीलेश चौरसिया और मुखिया आलोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।