पैक्ड दही, लस्सी, मट्ठा आदि पर केंद्र सरकार ने पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय का असर आम लोगों पर पडऩे लगा है। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने 18 जुलाई से ही पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के निर्देशानुसार सुधा ने भी लस्सी, दही, मठ्ठा आदि के सभी साइज के कीमतों में वृद्धि कर दी है।
समान पूर्व मूल्य वर्तमान मूल्य
- लस्सी 150 एमएल 10 रुपये 12 रुपये
- लस्सी 180 एमएल 15 रुपये 15 रुपये
- लस्सी 200 एमएल 20 रुपये
- मैंगो लस्सी 140 एमएल 10 रुपये 12 रुपये
- मैंगो लस्सी 200 एमएल 18 रुपये
- छाछ 180 एमएल 10 रुपये 12 रुपये
- मिस्टी दही 80 ग्राम 10 रुपये 12 रुपये
- मिस्टी दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपये
- मैंगो दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपये
- प्लेन दही 200 ग्राम 25 रुपये 30 रुपये
- प्लेन दही 400 ग्राम 45 रुपये 50 रुपये
- पाउच दही 1000 ग्राम 65 रुपये 72 रुपये
सुधा डेयरी के एमडी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार के आदेश के आलोक में सोमवार से ही कुछ प्रोडक्ट की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है। राष्ट्रीय बाजार में फैट की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण सुधा के घी और टेबल बटर की कीमतों में भी वृद्धि की जाएगी। घी और बटर की कीमत में 22 जुलाई से वृद्धि की जाएगी।
हालांकि GST परिषद ने कुछ खाने का सामान, अनाज पर कर छूट वापस ले ली है। इन सामानों पर पांच प्रतिशत GST लगेगा। पैकेट बंद दही, लस्सी और छाछ आदि दूध उत्पादों के दाम बढ़ जाएंगे। गेहूं सहित आटा और गुड़ पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगने से पैकेट बंद दूध भी महंगा हो सकता है।